अमेठी की समस्या को लेकर गरिमा सिंह ने योगी से की मुलाकात, योगी ने दिया यह जवाब
उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट कही जाने वाली अमेठी विधानसभा सीट से विधायक गरिमा सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर के क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. योगी के द्वारा जल्द ही सभी समस्याओं के अति शीघ्र निवारण के लिए आश्वासन दिया गया है. अगर योगी इन पर जल्द कोई फैसला करते है तो अमेठी वासियों को इससे काफी फायदा होगा.
यह है अमेठी की समस्या
गरिमा सिंह द्वारा जिन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात की गयी वह इस तरह है .
- अमेठी जनपद के अंदर बिजली की समस्या से क्षेत्रवासियों को अतिशीघ्र निजात दिलाने के लिए निवेदन किया गया.
- किसानों को खेती की सिंचाई की समस्या से निदान दिलाने लिए के निवेदन किया गया.
- अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए 100 बेड एवं अन्य विभागों की बढ़ोतरी के लिए मांग की गयी .
- अमेठी बाईपास सड़क के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की गयी .
- ताला रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पासिंग सड़क के लिए निवेदन किया गया.
- अमेठी जनपद के आसल क्षेत्र के 36 गांव को जिला परिवर्तित करने के लिए निवेदन किया गया.