झोलाछाप डाक्टर की भेट चढ़ा युवक

बलिया- जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह नगर में सोमवार की शाम एक युवक झोलाछाप डॉक्टर की भेट चढ़ गया. डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही युवक की मौत हो गयी. मौत से नाराज लोगों ने डॉक्टर के घर पर शव रख हंगामा शुरू कर दिया. बांसडीह के फत्ते सागर मोहल्ला निवासी बड़क चौहान का हाथ धान की कटाई करते समय कट गया था. परिवार के लोग उसे निजी डाक्टर के पास ले गये. डाक्टर ने बड़क को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.

jholachap doctor

सूचना मिलने के बाद पहुंचे बांसडीह कोतवाल ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजवा दिया. इसके साथ ही लोगों को आश्‍वासन दिया कि डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मामला केवल एक मौत का नहीं आये दिन कही न कही से ऐसी ख़बरें सामने आ ही जाती है. सवाल तो जिले के स्वास्थ विभाग पर भी उठता है जो ऐसी घटनाओं पर अपनी आंख बंद किये बैठा रहता है. सरकार झोलाछाप डाक्टरों पर रोक लगा चुकी है तो सवाल यही कि किसकी पनाह में ऐसे डाक्टरों का धंधा फल-फूल रहा है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *