योगी बने सीएम,झूम उठे समर्थक जश्न का माहौल,केशव और दिनेश शर्मा को भी मिला तोहफा





up cm

लखनऊ – लखनऊ में भाजपा विधायक दल की बैठक में  योगी आदित्यनाथ को सीएम चुन लिया गया है | साथ ही केशव प्रसाद मौर्या को और दिनेश शर्मा को  डिप्टी सीएम बनाया गया है | आपको बता दे गोरखपुर से सांसद योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री पद के दावेदार माना  जा रहा था | गोरखपुर के सांसद योगी आदित्य नाथ को आज भाजपा ने दिल्ली बुलाया था | बात की गंभीरता इसी बात से लगाई जा सकती है की इसके लिए विशेष विमान गोरखपुर भेजा गया। योगी के समर्थकों को गोरखपुर के सांसद योगी आदित्‍यनाथ को विशेष विमान से दिल्‍ली बुलाए जाने के बाद समर्थकों ने मान लिया की अब योगी ही बनेंगे मुख्यमंत्री । योगी के  समर्थक लखनऊ भाजपा कार्यालय पहुच गए है । हालाँकि  मनोज सिन्हा का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दौड़ में था पर योगी ने बजी मार ली | आपको बता दे कि कल  रात उनके पास भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उनको सुबह दिल्ली  बुलाया था | आज सुबह इसके बाद योगी को ले जाने के लिए दिल्ली से विशेष विमान गोरखपुर पहुंचा था । उत्तर प्रदेश में विधायक दल की बैठक में  योगी आदित्यनाथ को सीएम चुन लिया गया है | योगी के समर्थको में  योगी के मुख्यमंत्री  बनने के बाद ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है |





योगी आदित्यनाथ —
योगी आदित्यनाथ को फायर ब्रांड हिन्दूवादी चेहरे के रूप में जाना जाता है . वह गोरखपुर से बीजेपी सांसद है और कई बार से जीतते आ रहे है . यूपी चुनाव में वोटो के धुर्वीकरण में इनकी बड़ी भूमिका रही है . छात्र जीवन से ही विद्यार्थी परिषद् में काम कर रहे हैं.योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल का बड़ा हिन्दू चेहरा हैं . इस बार इनका नाम तेजी से भावी मुख्यमंत्री के तौर पर उठा है क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी योगी ने जमकर प्रचार किया है.और इनकी मांग भी चुनाव के दौरान बहुत रही ..




केशव प्रसाद मौर्य — केशव प्रसाद मौर्य भी सीएम पद की रेस में हैं. यह पिछड़ी जाति मौर्य से आते हैं जिसकी तादाद गैर यादव जातियों में सबसे ज्यादा है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष और फूलपुर से लोक सभा सांसद है और संघ के करीबियों में माने जाते है . चुनाव में मौर्य अच्छे वक्ता साबित हुए और उन्हें पार्टी के लिए सबसे ज्यादा 155 चुनावी सभाएं की हैं. बीजेपी में पिछड़ी जाति का चेहरा कहे जाने वाले मौर्य को अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की खोज माना जाता है हालाकि केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज आपराधिक मुक़दमे राह में रोड़ा जरुर बन सकते हैं.




दिनेश शर्मा—
वर्तमान में लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा आरएसएस से जुड़े रहे है .दिनेश शर्मा वर्तमान समय में यूपी में भाजपा के उपाध्यक्ष हैं और गुजरात में पार्टी प्रभारी भी हैं. दिनेश शर्मा को मोदी का काफी करीबी माना जाता है . दिनेश शर्मा के बुलावे पर ही पीएम ने दशहरे पर लखनऊ के रामलीला कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. दिनेश शर्मा को संगठन के चेहरे के रूप में तो जाना जाता है लेकिन इनकी एक पहचान पर्दे के पीछे रहने वाले नेता के रूप में भी है. हलाकि दिनेश शर्मा ने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा, और न ही विधायक या सांसद रहे, लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं के करीबी रहे हैं. इनकी सबसे बड़ी बात इनकी ईमानदार छवि है जो राजनाथ सिंह के बाद इनको मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा दावेदार बनाती है ..

 

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *