गैस करेंगी लोगो को वोट देने के लिए जागरूक
चुनाव आयोग द्वारा चलायें जा रहें मतदाता जागरूकता अभियान को एक नया रंग देते हुए एक नई पहल की जा रही है | इस पहल के तहत अब आपके घर आने वाली गैस आपको वोट डालने का सन्देश देती नजर आएगी | बलिया जिले के सभी गैस एजेंसी संचालकों ने लोगों के घर जाने वाली गैस सिलेंडर में वोट देने के लिए जागरूक करेंगे । स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में स्वीप के नोडल अधिकारी बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने रसोई गैस के माध्यम से रसोई तक ’04 मार्च को वोट अवश्य दें’ का संदेश पहुंचाने का प्रस्ताव रखा।
प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकारते हुए सभी गैस एजेंसी संचालकों ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वे तैयार है। बताया कि जनपद में चार लाख गैस उपभोक्ता है, जिसमें 2.5 लाख सिलेंडर का वितरण हर महीने होता है। गैस एजेंसी संचालकों ने स्वीप प्रभारी को भरोसा दिलाया कि गैस डिलीवरी के वक्त सिलेंडर पर ’04 मार्च को वोट अवश्य दें’ का स्टीकर चस्पा होगा। स्वीप प्रभारी ने बताया कि इस योजना के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान सीधे महिला मतदाताओं से जुड़ेगा। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी भी मौजूद रहे। जाहिर है चुनाव आयोग की यह अनोखी पहल से मतदाताओ में जागरूकता आएगी और लोग वोट डालने जरूर जायेंगे |
Report- Radheyshyam Pathak