बस्ती से टांडा हाईवे पर आवागमन हुआ बंद,अचानक टूटा पुल





bridge break from basti to tanda

उत्तर प्रदेश के बस्ती से टांडा को जाने वाला हाईवे पर आवागमन बंद हो गया है | अभी तक मिली सूचना के मुताबित नगर कस्बे के पास झिरझिरवा पुल अचानक टूट गया जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया है | बताया जा रहा  है की पुल के ऊपर से जाने वाला ट्रक ओवरलोड था जिसके कारण पुल  टूट  गया | आपको बता दे की पुल सालो पुराना है | पुल टूटने की वजह से  मौके पर लम्बा   जाम लग गया है|  पुलिस प्रशासन ने रुट का  डायवर्जन कर दिया है |




बस्ती से अम्बेडकरनगर को जोड़ने वाली लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर पुल धंसने से सड़क अवरुद्ध हो गया है |जिले के नगर बाजार के आगे स्थित झिरजिरवा का पुराना पुल आज टूट गया। ये घटना उस समय हुई जब पुल से आज सुबह ट्रक पार कर रहा था उसी समय ये घटना हो गयी और ट्रक भी फंस गया। जिसकी वजह से पूरा पुल ढह गया अब अम्बेडकनगर टांडा जाने के लिए लोगो को 100 किलोमीटर की दूरी  तय करनी पड़ेगी इस सड़क को लुम्बिनी दूधी मार्ग का दर्जा भी दिया गया है और फोर लेन का निर्माण भी चल रहा है।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *