बस्ती से टांडा हाईवे पर आवागमन हुआ बंद,अचानक टूटा पुल
उत्तर प्रदेश के बस्ती से टांडा को जाने वाला हाईवे पर आवागमन बंद हो गया है | अभी तक मिली सूचना के मुताबित नगर कस्बे के पास झिरझिरवा पुल अचानक टूट गया जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया है | बताया जा रहा है की पुल के ऊपर से जाने वाला ट्रक ओवरलोड था जिसके कारण पुल टूट गया | आपको बता दे की पुल सालो पुराना है | पुल टूटने की वजह से मौके पर लम्बा जाम लग गया है| पुलिस प्रशासन ने रुट का डायवर्जन कर दिया है |
बस्ती से अम्बेडकरनगर को जोड़ने वाली लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर पुल धंसने से सड़क अवरुद्ध हो गया है |जिले के नगर बाजार के आगे स्थित झिरजिरवा का पुराना पुल आज टूट गया। ये घटना उस समय हुई जब पुल से आज सुबह ट्रक पार कर रहा था उसी समय ये घटना हो गयी और ट्रक भी फंस गया। जिसकी वजह से पूरा पुल ढह गया अब अम्बेडकनगर टांडा जाने के लिए लोगो को 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी इस सड़क को लुम्बिनी दूधी मार्ग का दर्जा भी दिया गया है और फोर लेन का निर्माण भी चल रहा है।
Report- Rakesh Giri