बस्ती में स्कूल की अजब माया, बच्चों की किताबों से बन रहा हैं खाना
प्राथमिक शिक्षा से जुड़े लोंगो को योगी राज का कोई असर नहीं है शायद यही कारण है कि बस्ती जिले में प्राथमिक शिक्षा की एक बड़ी असलियत सामने आयी है जिसमे बांटने के लिए आई किताबों को चूल्हे में जलाकर मिड डे मील तैयार किया जा रहा है हमारे कैमरे ने जब इसे कैद कर जिलाधिकारी को पूरे तथ्यों से अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल मौके की जांच कराई और समुचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। इतना ही नहीं विद्यालय की हेड मास्टर ने रसोई के लिए ईंधन की भरपूर स्टाक होने के बात कहते हुए तहसीलदार मजिस्ट्रेट के सामने ही मासूम बच्चों से ढुलाई भी करा दी जो गंभीर मामले की श्रेणी में आता है। मामला सदर ब्लाक के डारीडीहा प्राइमरी स्कूल का है जहां कई दिनों से बच्चों की पढ़ाई के लिए आई किताबों को जलाकर मिड डे मील बनाया जा रहा है। सुबह जब मध्यान्ह भोजन बनाने की कार्यवाही शुरू हुई तो हमारे कैमरेे ने चूल्हे में जलती किताबो को कैद करते हुए जिलाधिकारी को इत्तिला दी जिसे डीएम साहब संवेदनशील मामला मानते हुए तत्काल सदर तहसीलदार को जांच के लिए भेज दिया और मौके पर जो भी कुछ देखा तो वे भी अवाक रह गए तहसीलदार ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाते हुए पुरानी किताबो को कब्जे में लेकर विभागीय रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया और खुद की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी। जिलाधिकारी ने सरकार की मंशा के अनुरूप तत्काल कार्यवाही का निर्देश देते हुए बीएसए से रिपोर्ट तलब की है।
Report- Rakesh Giri