बलिया में बेख़ौफ़ हुए लुटेरे , पेट्रोल पम्प में हुई सरेआम लूट




bike firing

 

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया-मांझी मार्ग पर स्थित मठ योगेन्द्र गिरी चट्टी के समीप अवध पेट्रोल पम्प पर रविवार को तड़के  बाइक सवार तीन लुटेरो ने तंमचे की नोक पर 40 हजार रुपया लूट लिया।यही नहीं, विरोध करने पर लुटेरे फायर करते हुए सरेराह फरार हो गये। दिन-दहाड़े हुई लूट की सूचना पर सीओ बैरिया, कोतवाल बैरिया, रेवती व एएसपी मौके पर पहुंच गये। घटना स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन लौटना खाली हाथ ही पड़ा। अवध पेट्रोल पम्प पर मांझी के तरफ से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे।




बाइक में 300 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद एक लुटेरा लघुशंका करने लगा। वापस आकर उसने कैश बाक्स के पास जाकर तमंचे की नोक पर 40 हजार रुपया लूट लिया। पैसा लेकर वह बाइक पर सवार होने लगा तो पेट्रोल पम्प कर्मियों ने ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया। घबराये लुटेरे ने फायर करते हुए फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही बैरिया सर्किल की सभी पुलिस पहुंची, परन्तु लुटेरो के सम्बंध मे कोई सुराग नही मिला। सीओ त्रयम्बक नाथ दूबे ने छानबीन की। कुछ देर बाद पहुंचे एएसपी रामयज्ञ यादव ने बताया कि हर हाल में लूट का खुलासा होगा। उन्होंने खुलासा के लिए मातहतो का कड़ा निर्देश भी दिया। पेट्रोल पम्प सचांलक जयविशुन पासवान ने पुलिस को तहरीर दी है। उधर, दिन दहाड़े हुई घटना ने ‘पुलिसिंग’ को कटघरे में खड़ा कर दी है। आये दिन हो रही लूट, हत्या व बलात्कार की घटनाओं से हर कोई दहशत में है।
Report- Radheyshyam Pathak




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *