कानपुर वनडे में जीत के साथ टीम इण्डिया ने जीती सीरीज
टीम इंडिया ने कानपुर वनडे में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत ली. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ लेकिन आखिरकार जीत टीम इंडिया की हुई. भारत ने 6 रन से जीत के साथ ही सीरीज को 2-1 से जीत गयी. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए. भारत की तरफ रोहित शर्मा ने 147 रन और विराट कोहली ने 113 रन की शतकीय पारी खेली. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकशान पर 331 रन ही बना सकी.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में कॉलिन मुनरो 75 रन , केन विलियमसन 64 और टॉम लैथम ने 65 रनों की पारियां खेली. भारतीय गेंदबाज बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को जीत दिलाई. भुवनेश्वर कुमार आज काफी महंगे साबित हुए और सबसे ज्यादा रन दिए.