6 जीबी रैम चाहिए तो खरीदिये ये फोन
साधारण फोन से जैसे जैसे हम स्मार्टफोन फोन की तरफ हम बढ़ते जी रहे हैं | वैसे ही हमारी जरूरते भी बढती जा रही हैं | आजकल हम स्मार्टफोन से वह सारी चीजें करने लगे हैं जो हमारी रोजमर्रा में आती हैं | आज कल हम स्मार्टफोन में कैमरा और रैम जरूर देखते हैं | इसी जरुरत को दखते हुए मोबाईल कम्पनियाँ आजकल ज्यादा कैमरे और रैम वाले फोने ला रही हैं | आइये जाने कुछ ऐसे ही फोन के बारे में |
सैमसंग गैलेक्सी C9 Pro
सैमसंग कंपनी ने लोगों की जरूरतों को देखते हुए यह दमदार फोन बाजार में उतारा हैं | इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.44 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर के साथ साथ 6 GB रैम और 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप 256 GB तक बढ़ा सकते है। इसमें 16 MP रियर और 16 MP का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×1920 है। इसमें दमदार 4000 एमएएच की बैटरी भी है। इसमें एंड्रायड का 6.0 मार्शमैलो वर्जन भी है। साथ ही यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है। इसकी बाजार में कीमत कीमत 36,701 रुपये हैं |
नोकिया 8
काफी दिनों तक एंड्रायड से किनारा करने के बाद नोकिया नोकिया ने यह दमदार फोन उतारने वाली हैं| इस फोन में आपको 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट भी हैं । आप इसकी मेमोरी को 256 GB तक बढ़ा सकते है। इस फोन में 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले होगा और स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440×560 पिक्सल होगा। फोटो के लिए आपको 24 MP का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 12 MP का होगा | इसमें एंड्रायड का 7.0 नॉगट वर्जन भी है। अभी तक यह फोन बाजार में नहीं आया हैं लेकिन इसकी कीमत 41,999 रुपये होने का अनुमान हैं |
एचटीसी U
फोन की दिग्गज कंपनी माने जाने वाली एचटीसी भी अपने HTC U के साथ मैदान में कूदने को तैयार हैं | इस फोन में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 GB की इंटरनल मेमोरी मिलेंगी साथ ही आपको फोटो के लिए 12 MP रियर और 16 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा| यह फोन 5.5 इंच डिस्प्ले के साथ बाजार में आएगा | और यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा | यह फोन बाजार लॉन्च नहीं हुआ है। पर इसकी कीमत कीमत 63000 रुपये होने का अनुमान हैं |
शाओमी Mi 6 प्लस
शाओमी जल्द ही अपना शाओमी Mi 6 बाजार में लांच करने वाली हैं इसमें आपको 2.45 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 GB रैम से लैस है साथ ही इसमें 128 GB की इंटरनल मेमोरी भी होगी | इसमें 12 MP रियर और 8 MP का ही फ्रंट कैमरा भी हैं | साथ ही 4500 mAh की दमदार बैटरी भी हैं यह फोन 5.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा | यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा । इसकी कीमत 27000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद हैं |
वनप्लस 3T
यह फोन आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6 GB रैम के साथ मिलेगा | इसमें 5.5 इंच फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है और साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन भी है।इसमें 16 MP फ्रंट कैमरा और 16MP का बैक कैमरा दिया गया है। इसके 3400 mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 29,999 रुपये हैं |