चोरों ने लगायी कई घरो में सेंध

thief stolen many homes in ballia

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में गुरुवार की रात तीन घरों में चोरी से हड़कम्प मच गया है। चोरों ने दो मकानों का ताला तोड़कर तथा एक में चाहरदीवारी फांदकर घटना को अंजाम दिया। सभी परिवारों को घटना की खबर शुक्रवार की सुबह हो सकी। नूरपुर निवासी गोपाल के घर की चाहरदीवारी फांदकर चोरों ने कमरों में रखा बक्सा छत पर उठा ले गये।




बक्सों को तोड़कर कीमती सामान लेकर चलते बने। अच्छेलाल वर्मा के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंचे चोर बक्सों को तोड़ दिया। चोरों ने बक्सों में मौजुद गहना, कपड़ा व अन्य किमती सामान समेट ले गये। उसी रात तीसरी घटना गांव के अच्छे लाल वर्मा के घर में हुई। परिवार के लोग गुरुवार की देर शाम खाना खाने के बाद कुछ दुर स्थित डेरा पर सोने चले गये। इसी दौरान ताला तोड़कर चोर कमरों में मौजुद सोने-चांदी के आभूषण, किमती कपड़े व अन्य सामान लेकर चले गये। तीनों परिवारों ने पुलिस को अवगत करा दिया है।
Report- Radheyshyam Pathak 




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *