बेजुबानो की जंग बनी इंसानो का खेल
मुरादाबाद के कालू सिंह के मुर्गे शेरू ने पूरे मुरादाबाद मंडल में धाक जमा रखी है। शेरू से लड़ने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता है। सम्भल जिले के पिलुआ मुर्गे के मालिक खलील अहमद ने शेरू की चुनोती को स्वीकार कर अपने मुर्गे पिलुआ को लड़वाने के लिए दस हजार की शर्त लगायी। फ़क़ीर पुरा चौकी क्षेत्र के आकार मैदान में मुर्गो की लड़ाई देखने के लिए लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी । मुर्गो के मालिक के अलावा स्थानीय लोगो ने भी शेरू और पिलुआ पर दाव लगाया। शेरू और पिलुआ की लड़ाई में शेरू ने सब से पहले पिलुआ की आँख पर वार कर पिलुआ की आँख फोड़ दी। लड़ाई में शेरू इसी दांव के लिए मशहूर है ।
इसके तुरंत काफी देर तक पिलुआ ने भी शेरू से लड़ाई में संघर्ष किया। लेकिन अंत में शेरू ने तुरंत पिलुआ की गर्दन पकड़ी और पिलुआ को चित कर अपने ख़िताब को कायम रखा और मालिक को दस हज़ार की बाजी जितायी। शेरू के मालिक ने बताया कि लड़ाई में शेरू का कोई मुकाबला नहीं है शेरू अपने विरोधी को सब से पहले अँधा कर देता है और बाजी जीत लेता है।
इसके तुरंत काफी देर तक पिलुआ ने भी शेरू से लड़ाई में संघर्ष किया। लेकिन अंत में शेरू ने तुरंत पिलुआ की गर्दन पकड़ी और पिलुआ को चित कर अपने ख़िताब को कायम रखा और मालिक को दस हज़ार की बाजी जितायी। शेरू के मालिक ने बताया कि लड़ाई में शेरू का कोई मुकाबला नहीं है शेरू अपने विरोधी को सब से पहले अँधा कर देता है और बाजी जीत लेता है।
आप भी देखिये यह दिलचस्प Video
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=F2I3ju4CubY[/embedyt]