सरकार बनने दो हम खूब गुंडागर्दी करेंगे बस चुनाव जीतने दो !
क्या कोई राजनेता ऐसा कह सकता है मुझ पर दादागिरी का जिला पंचायत सीट जिताने का आरोप लगा , हम सरकार बनने पर खूब गुंडागर्दी करेंगे , एक बार चुनाव जीतने तो दो । उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का माहौल अपने पूरे शबाब पर है जिसके चलते आज फ़िरोज़ाबाद की टूंडला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदद्वार एस पी सिंह बघेल के लिए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री बाल्यान आज वोट मांगने पहुँचे। मंच से बोलते हुए संजीव बाल्यान ने एक विवादित बयान दे डाला उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर और शामली के दोनों ज़िला पंचायत जीते और सपा आरोप लगा रही थी कि मैंने दादागिरी कर दी।हम सरकार बनने पर खूब गुंडागर्दी करेंगे,एक बार चुनाव जीतने तो दो।आलू का जुगाड़ कर दिया चुनाव ख़त्म होते ही आलू अच्छा बिकेगा देश में 6 चिप्स मशीन लगवाएंगे। एक चिप्स मशीन टूंडला को दिया जायेगा जिससे अब आलू नही फिकेगा।हमारी मैनिफेस्टो किसानों के लिए है
हम पहले पुराना क़र्ज़ माफ़ करेंगे फिर क़र्ज़ पर व्याज नही लेंगे।20 हज़ार करोड़ सिचाई के लिए देंगे,आलू का एमएसपी मिलेगा आने वाली बीजेपी सरकार किसानों के लिए बनेगी। 6250 लोग जेल में है बीजेपी के अलावा कोई भी नही आता है क्यूंकि साम्प्रदायिकता का आरोप न लग जाये,यूपी का नेता यहाँ से लड़ रहा है| इस विधानससभा की तस्वीर बदल देंगे। डॉ संजीव बालयान ने मोदी बाहरी है के बयान पर ,कहा राहुल गांधी कहा से आये है उनके पिताजी,दादा दादी कहा से आये थे हमें भी नही पता,हमने ये सुना है कि वो कश्मीर से इलाहाबाद आये थे| राम मंदिर के बारे में कुछ नही बोलूंगा आप सबको पता है राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है | जब तक सुप्रीम कोर्ट से आदेश नही आएगा तब तक राम मंदिर के मामले में कुछ नही कह सकता हूँ।
हम पहले पुराना क़र्ज़ माफ़ करेंगे फिर क़र्ज़ पर व्याज नही लेंगे।20 हज़ार करोड़ सिचाई के लिए देंगे,आलू का एमएसपी मिलेगा आने वाली बीजेपी सरकार किसानों के लिए बनेगी। 6250 लोग जेल में है बीजेपी के अलावा कोई भी नही आता है क्यूंकि साम्प्रदायिकता का आरोप न लग जाये,यूपी का नेता यहाँ से लड़ रहा है| इस विधानससभा की तस्वीर बदल देंगे। डॉ संजीव बालयान ने मोदी बाहरी है के बयान पर ,कहा राहुल गांधी कहा से आये है उनके पिताजी,दादा दादी कहा से आये थे हमें भी नही पता,हमने ये सुना है कि वो कश्मीर से इलाहाबाद आये थे| राम मंदिर के बारे में कुछ नही बोलूंगा आप सबको पता है राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है | जब तक सुप्रीम कोर्ट से आदेश नही आएगा तब तक राम मंदिर के मामले में कुछ नही कह सकता हूँ।