बच्चो को लेकर सावधान,अगवा करने वाला गिरोह है सक्रिय





child kidnapping

यूपी में बच्चों को अगवा करने वाले गिरोह इन दिन सक्रिय होता दिख रहा है । ऐसा ही मामला फिरोजाबाद में सामने आया है। यहाँ के थाना लाइनपार इलाके के रामनगर में खेल रहे 6 बच्चों को अज्ञात तीन लोगो नशीला लड्डू खिलाकर अगवा करने की कोशिश की । गनीमत यह रही समय रहते एक बच्चे के अभिभाक ने गिरोह की हरकत  पर नजर चली गयी । जिसको लेकर बदमाश आनन फानन में मौके  से फरार हो गए । परिजनों ने 6 बच्चों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया है । हलाकि पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है और  ना ही परिजनों ने भी कोई पुलिस केश नहीं कराया है




पीड़ित बालक छोटू का कहना है हम लोग घर के बने मैदान में खेल रहे थे इसी बीच तीन लोग आये जिन्होंने दो लड्डूओं की गोलियां बनायीं और एक एक सभी 6 बच्चों को खिला दी जिसके खाते ही एक एक कर सभी बच्चे बेहोश हो गए । पीड़ित बच्चे के पिता घनश्याम का कहना है मै अपना काम कर घर लौट रहा था इसी बीच रास्ते में करीब 6बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े थे और तीन कार सवार खड़े थे जो देखते ही मोके से फरार हो गए ,परिजनों का कहना है कोई गिरोह है  जो बच्चों अगवा करने का काम कर रहा है ।

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *