क्या लगेगा तेजनारायण पाण्डेय पर जीत का गुलाल या खिलेगा कमल या सबपर भारी पड़ेगा हाथी ?
उत्तर प्रदेश में भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या | जो श्री राम हमेशा से भाजपा की राजनीति के केंद्र बिंदु रहे है और जिस भगवान श्री राम के नाम पर हर बार अयोध्या में वोट माँगा जाता है | क्या वहां से मौजूदा सपा विधायक तेजनारायण पाण्डेय उर्फ़ पवन पाण्डेय पर जीत का गुलाल लगेगा या फिर खिलेगा कमल या सबपर भारी पड़ेगा हाथी ? अयोध्या और फैजाबाद में लोगो ने वोट दे दिया है और अब सबको इंतजार है 11 मार्च का | 11 मार्च यानि नेताओं के रिजल्ट का दिन | इस दिन पता चलेगा कौन पास हुआ है और कौन फेल |
वैसे तो अयोध्या की सीट भाजपा की सीट मानी जाती है पर 2012 के विधानसभा चुनाव में यहाँ से मौजूदा विधायक लल्लू सिंह को हार का सामना करना पड़ा था पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव लल्लू सिंह ने बाजी मार ली और यहाँ से भाजपा के टिकट पर सांसद बन गए | अयोध्या में इस बार लडाई सपा के मौजूदा विधायक तेजनारायण पाण्डेय उर्फ़ पवन पाण्डेय भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता और बसपा के वज्मी सिद्दीकी के बीच है | हर प्रत्याशी अपनी जीत और अपनी सरकार बनने का दावा कर चुका है | प्रत्याशियों के समर्थक जीत के लिए भगवान की शरण में पूजा पाठ कर रहे है | सबको इंतजार है होली के पहले 11 मार्च के चुनावी गुलाल का | हर कोई जीत का गुलाल लगाना चाहता है | अब यह देखने वाली बात होगी की किसको लगेगा जीत का गुलाल |