आये थे राम जन्मभूमि के दर्शन को पर गवानी पड़ी अपनी जान





Ayodhya ram mandir ram janm bhumi pic 1

अयोध्या के रामनवमी मेले में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हैं । बताया जाता है कि कुछ अन्य लोग भी मामूली लोग से घायल हुए है जिन्हें वापस भेज दिया गया है । यह घटना सुबह सरयू स्नान के बाद राम जन्मभूमि का दर्शन करने जाते समय हुई । अयोध्या के रामनवमी मेले में इस बार अपेक्षाकृत अधिक दर्शनार्थी आये है । बताया जाता है कि इनकी तादात लगभग 20 लाख के आसपास है । सुबह सरयू स्नान कर जब दर्शनार्थी राम जन्मभूमि में स्थित गर्भगृह की और जा रहे थे तभी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और इसमें कुछ लोग गिर गए । भीड़ उनको कुचलते हुए उपर से चली गई । इस दौरान लोगों के चप्पल वंही छूट गई और बाद में लोगों ने उन्हे उठाया और फैज़ाबाद जिला अस्पताल भेजा । जंहा सिद्धार्थनगर की रहने वाली 65 वर्षीय दुलारी को मृत घोषित कर दिया गया । जबकि सुल्तानपुर की रहने वाली 70 वर्षीय लखपति देवी की हालत गंभीर है । उसके सीने की पसलियां टूट गईं हैं ।




मृत महिला का पति लाधूराम रोते हुए बताता है कि कैसे लोग उनको कुचल रहे थे और वह बचाने की गुहार लगा रहा था लेकिन किसी ने नहीं सुना । साधू राम (मृतक महिला का पति ) ने कहाँ कि हम लोग नहा कर के आ रहे थे तुलसी उद्यान के सामने हम को जाना था इधर से भी भीड़ आई उधर से भी भीड़ आई हम लोगों को चल दिया किसी ने नहीं बचाया हम दोनों हाथ उठा उठाकर रोके लेकिन कोई नहीं रुका । बुढ़िया हमारी कुचल कुचल कर के मर गई सवेरे 5:00 बजे के बाद की घटना है कोई इंतजाम नहीं था । वही लखपति देवी (घायल महिला ) कहती हैं कि बगल से निकल रहे थे इतनी भीड़ आ गई कि आदमी लोग सब मेरे ऊपर चढ़ते चले गए सीने के ऊपर से चढ़ते चले गए साथ वाले सब छूट गए हम लोग चार लोग थे । जब Truths Today ने  सीएमएस फैज़ाबाद जिला अस्पताल हरि ओम श्रीवास्तव  से बात कि तो उन्होंने बताया कि भीड़ में गिरने की वजह से महिला की मौत हो गयी | महिला मृत अवस्था में अस्पताल आई थी | महिला का पति  सिद्धार्थनगर का रहने वाला है | दूसरी लखपता  देवी है जिसके सीने पर इंजरी लगती है हमने इलाज कर दिया है फिर कराया जाएगा अगर उसके अंदर ब्लडिंग हो गई तो ऑपरेशन करके निकाला जाएगा ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *