मतदान के बाद अब प्रत्याशियों को भगवान का भरोसा,शुरू हुआ प्रार्थना का दौर





prayer from god

अयोध्या। मतदान  ख़त्म होने के बाद  अब प्रत्याशियों  भगवान की शरण में आ गए है और अब उन्हें भगवान पर ही भरोसा है | टिकट पाने से लेकर चुनाव जीतने तक नेतागण विभिन्न उपाय करते हैं। पूजा, पाठ, धर्म, अनुष्ठान, तंत्र, मंत्र, टोटके आदि चुनावी अभियान का हिस्सा बन जाता है। फैजाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और अब जीत हार को लेकर कयासबाजी शुरू हो चुकी है। चाय, पान, होटल, चौक, चौराहों सभी स्थानों पर बस जीत हार पर ही चर्चा बुलंद है। वहीं दूसरी तरफ नेतागण एवं उनके समर्थक जीत के लिए अब भगवान की शरण मे हैं।




वैसे तो चुनाव से पूर्व ही नेताओं की हाजिरी अयोध्या के मंदिरों में बढ़ गयी थी लेकिन अब चुनाव खत्म होने के बाद भी अपनी जीत की दुआ मांगने के लिए प्रत्याशी तो भगवान की शरण में हैं ही उनके समर्थक भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं ताकि उनके अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके। गोसाईगंज के भाजपा प्रत्याशी इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू चुनाव के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे और माथा टेका तथा उम्मीद जतायी कि हनुमानजी महाराज इस बार उनकी नैया जरूर पार लगायेगें। वहीं दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी तेजनारायण पाण्डेय के समर्थक भी उनकी जीत की कामना के लिए विभिन्न धार्मिक स्थानों पर माथा टेकते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या भाजपा प्रत्याशी वेदप्रकाश गुप्ता की जीत की कामना के साथ उनके समर्थकों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमानजी महाराज से उनकी जीत के लिए प्रार्थना की। भाजपा नेता राकेश चौरसिया की अगुवाई में संततुलसीदास घाट स्थित हनुमान जी मंदिर के समक्ष दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से 11 बार हनुमान चालीसा का पाठकर भाजपा प्रत्याशी के जीत की कामना की। राकेश चौरसिया कहते हैं कि हनुमान जी महाराज की कृपा हो जाये तो हार भी जीत में बदल जाती है। इस दौरान आदित्य शुक्ला, हेमन्त पाण्डेय, सुखराम साहू, शोमिल गुप्ता, बालकृष्ण वैश्य आदि मौजूद रहे।

Report- Nitin Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *