अयोध्या प्रत्याशी न बदला तो आत्मदाह करने की धमकी
अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से घोषित भाजपा प्रत्याशी के विरोध में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने भाजपा नेतृत्व का पुतला फूंका पार्टी कार्यालय में ताला बंद कर दिया है और कार्यालय में ही टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही टिकट न बदलने ओर आत्मदाह तक करने की धमकी दे रहे है ।
भारतीय जनता पार्टी ने जैसे ही अयोध्या विधानसभा पर प्रत्याशी का एलान किया विरोध का स्वर मुखर होने लगा ।हालांकि पार्टी के बड़े नेता सामने नहीं आये केकिन युवा संगठन जे नेता खुलकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे है ।लिहाजा इन्होंने स्थानीय सांसद लल्लू सिंह से लेकर ओम माथुर तक का पुतला फूंका और पार्टी कार्यालय में ताला बंद कर दिया ।यंहा तक की पार्टी कार्यालय में ही टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे है । इनका कहना है कि अभी तो तो हमने पुतला जला कर विरोध जताया है लेकिन अगर अयोध्या विधानसभा से प्रत्याशी ना बदला गया तो वह आत्मदाह तक करेंगे ।भाजपा नेताओं का आरोप है कि जिसने पार्टी के लिए लाठी खाई संघर्ष किया और झंडा उठाकर घूमते रहे उनको पार्टी ने तवज्जो ना देकर बाहरी व्यक्ति को इतनी महत्वपूर्ण विधानसभा सीट से टिकट दे दिया।
भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह का कहना है की हम धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व को जगाना चाहते हैं कि वह आए और अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट पर अपने प्रत्याशी को वापस ले हमारा कार्यकर्ता अब चुप नहीं बैठेगा कल की तड़प मन को गुनहगार बना देती है और भूख इंसान को गद्दार बना देती है मत छेड़ो बागवा में सोए हुए शेर को छेड़छाड़ उसको खूंखार बना देती है अनवरत हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक की प्रत्याशी नहीं बदल जाता हम भूख हड़ताल करेंगे आंदोलन करेंगे आत्मदाह करेंगे राष्ट्रीय नेतृत्व को जागना पड़ेगा क्योंकि हमारे मान सम्मान की लड़ाई है भगवान प्रभु राम की लड़ाई है अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट की लड़ाई है।वंही जिला कार्यकारणी के सदस्य दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि. लखनऊ से कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों के फोन हम लोग के पास आए हैं हमने उनसे कहा है की हम सब लोगों के साथ मिलकर बैठ कर बात करेंगे लखनऊ से जो हम लोगों को बुलाया जा रहा है उसके बारे में सोचेंगे कि आगे क्या करना है उनसे मिलना है कैसे मिलना है और क्यों मिलना है जो धरना प्रदर्शन जारी है हमारे साथी उत्साह में है यहां का टिकट बदला जाए और जब तक यह टिकट नहीं बदलता है तब तक अनवरत या धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
| वहीं दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहां है कि समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पार्टी टिकट देती है |सतीश मिश्रा अयोध्या दर्शन के लिए आये थे ।
क्या कहा दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने –
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय कहते है कि क्या समीकरण है यह मुझे पता नहीं है राजनीतिक समीकरण से चुनाव लड़ा जाता है अब हमारे शीर्ष नेतृत्व ने उन समीकरणों को देखा होगा और उसी हिसाब से टिकट दिया होगा लेकिन साथ ही दावा भी कर दिया कि जीतेगी तो बीजेपी ही|