राम अचल राजभर समेत 17 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
अम्बेडकरनगर – पांचवे चरण के लिए होने वाले वाले मतदान को लेकर नामांकन लगातार जारी है |आज बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष व बसपा उम्मीदवार राम अचल राजभर पूरे दल बल के साथ अपने चुनावी कार्यालय शहजादपुर से लगभग 5 किमी की दूरी का पैदल सफर तय करते हुए कलेक्ट्रेट पहुच कर अपना नामांकन अकबरपुर विधान सभा सीट से किया और उनके साथ अम्बेडकरनगर के बसपा के पांचो प्रत्याशियों ने भी अपना अपना नामांकन किया| आलापुर से बसपा उम्मीदवार त्रिभुवन दत्त ने भी आलापुर से चलकर कलेक्ट्रेट पहुचकर अपना नामांकन किया और कटेहरी विधान सभा से चलकर पूर्व वित्त मंत्री लालजी वर्मा ने भी अपना नामांकन किया तो टाण्डा से बसपा उम्मीदवार मनोज वर्मा ने अपना नामांकन किया और वही जलालपुर से बसपा उम्मीदवार रितेश पांडेय ने भी अपना नामांकन समाज कल्याण मंत्री शंखलाल मांझी के खिलाफ किया|
समाजवादी पार्टी के भी तीन प्रत्यशियों ने अपना अपना नामंकन पूरे दल बल के साथ किया| अकबरपुर विधान सभा से सपा के कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा ने भी अपने कार्यालय से पूरे लावलश्कर के साथ चलकर पहुंचे और बसपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अपना पर्चा भरा| टांडा से वर्तमान सपा विधायक सपा उम्मीदवार अजीमुलहक पहलवान और आलापुर से सपा उम्मीदवार चंद्र शेखर कन्नौजिया ने अपना नामांकन किया वर्तमान सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर का टिकट सपा ने काट कर चंद्र शेखर कन्नौजिया को अपना प्रत्याशी बनाया है और आज कुल 17 उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किया | सभी प्रत्याशियों ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही| बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बसपा की आंधी में सब बाह जायेंगे पूरे प्रदेश में बसपा की सीटे निकलेंगी और बहन जी पांचवी बार मुख्यमंत्री बनेगी| वही रितेश पांडेय ने कहा की समाज कल्याण मंत्री ने समाज का तो कोई विकास किया नही अपना विकास भले किये हो और जनता उनको सबकसिखाएगी |
Report- Syed Shabi Abbas