मुख्यमंत्री तय नहीं हुआ मंत्री के दावेदारो ने ठोक दिया दावा




om prakash rajbhar bhaspa
 

 भारतीय जनता पार्टी में  मुख्यमंत्री पद को लेकर शुरू हुई अटकलों का दौर थमा नहीं है  कि भाजपा से गठबंधन कर ८ में से ४ सीटों पर चुनाव जीती भारतीय समाज पार्टी ( भासपा ) सत्ता में अपनी मजबूत दावेदारी का मंसूबा पेश कर दिया है | उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में राजभर ने 95 फीसदी वोट गठबंधन के प्रत्याशी को देकर अपनी ताकत का एहसास कराया है । इसलिए यूपी की भाजपा सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना तय है । उन्होंने कहा कि शपथग्रहण के सभी मानक पूरे हो गए है । आगे कहा मुख्यमंत्री के साथ शपथ वही लेता है| हंसकर बाकी आप समझ सकते है ।  यानि यूपी की भाजपा सरकार में महत्वपूर्ण पद की लालसा इनको भी है ।




भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह भी कहना है कि भाजपा,भासपा और अपना गठबंधन की सरकार बनने के बाद का पहला कदम यह होगा  कि यूपी के किसानों ने किसी भी बैंक से कर्ज लिया होगा तो उसका कर्ज सरकार बनने के 14 घण्टे के अंदर सभी किसानों का कर्जा माफ़ होगा | दलित एक्ट और दहेज़ उत्पीडन के मामले बिना मजिस्ट्रेटी जांच के नहीं दर्ज किये जाएंगे | मजिस्ट्रेटी जांच में सही पाए जाने के बाद भी इसके मुक़दमे दर्ज किये जाएंगे |  जिससे इसके दुरुपयोग को रोका जा सके| मुख्यमंत्री को लेकर चल रही चर्चाओं पर उनका कहना है कि  जिसको भी बना देंगे , सब सही है  क्योकि मॉनिटरिंग देश के प्रधानमन्त्री जी को करना है | प्रधानमन्त्री जी ने जो व्यवस्था बनाई है देश का विकास , प्रदेश का विकास, गरीबो का विकास | जो विकास का मानक उन्होंने तय किया है जो बनेगा उसी अनुसार कार्य करेगा | यह कहना है भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का वह अम्बेडकरनगर जिले से होकर लखनऊ जा रहे थे  | .
Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *