पकड़ी गयी डाबर के नकली प्रोडक्ट की फैक्ट्री, आपने तो नहीं लिया यह प्रोडक्ट

बलिया- देश की जानी मानी  डाबर कंपनी की नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.  इस फैक्ट्री में डाबर का नकली प्रोडक्ट बनाया जाता था. पुलिस ने यहाँ से नकली लवण भास्कर चूर्ण  के साथ ही उसके खाली डिब्बे, कंपनी के नाम का स्टीकर साथ ही भरने के लिए रखा नकली चूर्ण भी बरामद किया है. अगर आप सोच रहे है यह पुलिस ने खुद किया है तो गलत सोच रहे है. दरअसल डाबर कंपनी को यह सूचना मिली की बलिया के बैरिया में कंपनी के नाम की नकली फैक्ट्री चल रही है. जिसके बाद कंपनी हरकत में आई . कंपनी के अधिकारी बलिया पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.  पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने छापा मारकर फैक्ट्री के संचालक बैरिया निवासी संतोष कुमार चौरसिया को गिरफ्तार लिया .
babur india
पुलिस ने इनके पास से 418 खाली डब्बे, दो हजार भरे हुए नकली लवणभास्कर चूर्ण के डब्बे, एक किलो खुला लवणभास्कर चूर्ण और  1323 नकली डाबर का स्टिकर बरामद किया गया. कम्पनी के मुख्य अधिकारी कुमार दयाशंकर के की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में  पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर लिया है. कंपनी को इससे कितनो का नुकशान हुआ है यह तो कंपनी ही जानती है क्योकि लोगों ने तो उसके नाम पर यह नकली प्रोडक्ट ख़रीदा होगा. इस तरह के कृत्यों से लोगों को जहाँ नकली चीजों से फायदा नहीं होता है तो वही कंपनी को भी इसका नुकसान होता है . कंपनी को भी अपने प्रोडक्ट को लेका र्कोई ऐसी तकनीक लानी होगी जिससे आम आदमी यह चेक कर सके की उसने जो प्रोडक्ट लिया है वह असली है या नकली . कई कंपनियों ने इसपर काम भी किया है लेकिन भारत में हर चीज का तोड़ निकल ही आता है. जब यहाँ जालसाज आरबीआई की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए नोटों के नकली नोट बना डालते है तो किसी कंपनी का स्टीकर बनाना कौन सी बड़ी बात है. लिहाजा कंपनियों को इस पर गहराई से सोचने की जरुरत है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *