अखिलेश यादव ने मोदी से लिया चुन-चुन कर हिसाब




akhilesh yadav gazipur

गाजीपुर – कासिमाबाद में आज अखिलेश यादव ने अपनी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुन – चुन कर हिसाब लिया | जब अखिलेश यादव ने बोलना शुरु किया उन्होंने शुरू से ही भाजपा को घेरना शुरू किया उन्होंने कहा कि कोई पैसा काला नहीं होता गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा ही काला होता है | नोटबंदी के नाम पर भाजपा ने केवल गरीबों मजलूमों और महिलाओं के पास रखी छोटी छोटी पूंजी को निकलवाने का काम किया है |129 लोगों की लाइन में हुई मृत्यु पर एक संवेदना भी व्यक्त नहीं किया और यहां तक कि जब लाइन में एक और गर्भवती औरत का बच्चा हुआ तो बैंक कर्मियों ने उसका नाम खजांची रख दिया यह मजाक न बन जाए इसके लिए हमने दो लाख का उसी रुपया भी मदद किया ।




बिजली के मुद्दे पर उन्होंने मोदी को घेरते  हुए  कहा कि प्रधानमंत्री कसम खा कर कह दे कि बनारस में 24 घंटे बिजली रहती है कि नहीं और यदि दूसरे जगह  भी वह जानना चाहते हैं तो जाकर बिजली का तार तार पकड़ ने उनको पता चल जाएगा कि बिजली है कि नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का कारनामा बोलता है जबकि उन्होंने अपने द्वारा किए गए कार्यों की बड़ी सूची  गिना डाली । उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा , समाजवादी पेंशन,  लोहिया आवास ऐसी बहुत सी योजनाएं है | इसके बाद अखिलेश किसानों के विषय में बोलते हुए कहाँ  कि पिछले कार्य काल में मैंने किसानों का कर्ज माफ किया था और इस बार यदि हम आएंगे तो किसानों का पूरा कर्ज माफ करेगा और खाद का हमने पहले से ही व्यवस्था कर रखा था | किसानों के लिए कभी कम ना कमी ना पड़े उन्होंने कहा कि हमने किसानों के लिए उनके आकस्मिक मृत्यु पर 5 लाख का बीमा रखा था |




इसके बाद अखिलेश कानून व्यस्था पर बिलते हुए कहाँ की भाजपा के लोग कहते हैं कि पुलिस सपाइयों के इशारे पर चलती है पर वह  भूल गए कि प्रदेश में 100 नंबर भी चलती है जिसको किसी के फोन पर 20 मिनट के भीतर पहुंचना होता है| जब नौजवानों का विशाल समूह उनसे स्टेडियम की मांग किया उन्होंने तुरंत खुद अपने मुंह से कह कर भरोसा दिलवाया की यदि उनकी सरकार आई तो वे कासिमाबाद नेशनल कॉलेज की बगल में स्टेडियम बनाने का भी काम अवश्य करेंगे | उन्होंने नौजवानों से कहा की पुलिस की भर्ती मैंने विशेष कर सरल कर दी है उन्होंने कहा कि तुम केवल तेज दौड़ कर दिखा दो हम तुम्हे  पुलिस में भर्ती कर देंगे| उन्होंने यह भी कहा कि रमजान और ईद से ज्यादा बिजली महीने दीवाली और होली में उपलब्ध कराई है | इसका मैंने डाटा भी उपलब्ध कराया है |




इसके बाद अखिलेश ने  बसपा पर भी करारा प्रहार किया उन्होंने कहा कि मायावती तो कहने के लिए मेरी बुआ जी हैं लेकिन राखी बंधवाने  का काम भाजपा से अक्सर कर लिया करती  है | अखिलेश ने  कहा कि आज मायावती विकास की बात कर रही हैं लेकिन मैंने लखनऊ में बने हुए उनके हाथियों के पार को देखा है जो हाथी खड़े थे सुपरहिट नहीं पाए और जो बैठे थे वह खड़े नहीं हो पाए अतः बुआ जी से भी सब सावधान रहने की जरूरत है | यह कब भाजपा के साथ जाकर कर जोड़ कर लेंगे इसका कोई पता नहीं।
मौके पर बृजभान सिंह बघेल सानंद सिंह हैदर अली टाइगर सुरेंद्र सिंह नीरज शेखर काशीनाथ काशीनाथ यादव लीलावती कुशवाहा पप्पू राय मौजूद रहे।
Report- Gopal Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *