बलात्कारियों को पीडिता के सामने चमड़ी उतरने तक पीटना चाहिए : उमा भारती
भाजपा के फायरब्रांड नेता उमा भारती ने आज बुलंदशहर गैंगरेप मामले में पीड़िता को न्याय ना मिल पाने को लेकर कहाँ कि अगर उनका शासन होता तो पीड़िता के सामने बलात्कारियों को टॉर्चर किया जाता और जिंदगी के लिए भीख मांगते। उमा भारती ने कहा कि उनके शासनकाल में पुलिस स्टेशन में एक बलात्कारी को टॉर्चर किया गया था, ताकि पीड़िता को उसे देख थोड़ी राहत महसूस हो।
उमा भारती ने रैली में कहा कि बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर तब तक पीटना चाहिये, जब तक उनकी चमड़ी ना उतर जाए | ऐसे लोगों के घावों पर नमक और मिर्च लगानी चाहिये। उमा ने कहा कि मैंने मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रहते हुए ऐसा ही किया था।