बलिया में प्रेमी जोड़ों के सामने रखी गयी शर्त,पर नहीं झुके “बागी बलिया” के जोड़े और कर ली शादी
बलिया। कहते हैं कि अगर प्यार सच्चा हो तो उसे कोई बंधन और कोई शर्त नहीं रोक सकती हैं और कुछ ऐसा ही देखने को मिला बलिया में | वैसे तो बलिया अपनी वीरता और बाटी चोखे की वजह से जानी जाती हैं पर इस बार चर्चा का विषय है प्रेमी जोड़ों का प्यार | बलिया के बांसडीह रोड थाने में उस समय लोगों का जमावड़ा लग गया जब अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचाने दूल्हे राजा ट्रैकशूट में पहुँच गए । जिसके बाद यह प्रेमी- प्रेमिका से पति और पत्नी बन गए | जिसके बाद ‘चलों कहीं और चले’ गुनगुनाते हुए निकल निकल पड़े अपनी अलग दुनिया बसाने | आइये अब बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या हैं | मामला शुरू हुआ था था बलिया की छोटे से गाँव से जहाँ एक लड़की और लड़की ने जब एक दूसरें की देखा तो दोनों एक दूसरें को अच्छे लगने लगे जिसके बाद यह पसंद प्यार में बढती गयी | जैसे- जैसे प्यार बढ़ा वैसे ही इनके चर्चे भी पूरे गाँव में आग की तरह फ़ैल गया | जानकारी होने पर परिजनों ने विरोध किया, लेकिन प्रेमी जोड़ा नहीं झुका और अपनी जिद पर अड़ गया जिसके बाद परिवार वालों को झुकना पड़ा पर परिवार वालों के साथ साथ गाँव वालों ने उनके सामने शर्त रख दी गांव वालों ने कहा कि शादी होगी लेकिन शादी के बाद दोनों गांव नहीं रहेंगे। प्रेम में चूर प्रेमी जोड़ों को यह शर्त बहुत छोटी लगी और शर्त को भी स्वीकार कर शादी में बंधन में बंध गए और फिर एक बार प्यार के सामने लोगों को झुकना पड़ा |
Report- Radheyshyam Pathak