बलिया में शादी से पहले चले लाठी डंडे,खुशियाँ बनी मातम




marriage marpeet

 

बलिया। जिस घर पर शादी की शहनाई  बजनी थी अब बस वहां दर्द भरी चीखें ही बची थी | जहाँ दुल्हे राजा का स्वागत होना था वहां अब स्वागत करने वाले ही अस्पताल पहुँच गए | मामला बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा का हैं | यहाँ पर एक परिवार में जहाँ तिलक का कार्यक्रम था तो दुसरे परिवार में बेटी की शादी मगर यह सब सही से होता उसके पहले ही बवाल मच गया जिससे खुशियाँ मातम में बदल गयी | मामला शुरू हुआ नाली के पानी को लेकर  जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद यह आलम था कि इसमें दोनो पक्षों की महिलाओं समेत दर्जनों  लोग घायल हो गये।  घायलों का इलाज के लिए पीएचसी मनियर में  भर्ती कराया गया | दोनो पक्षों के घर  तिलक और लड़की की शादी होनी  थी | बलिया के सूर्यपुरा गांव निवासी परशुराम चौहान एवं मानिक चन्द चौहान के बीच कई सालों  से  विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष के लोगों द्वारा नाली का पानी बहने से मना करने पर दोनो पक्ष आमने-सामने आ गये। देखते ही देखते दोनो पक्षों से लाठी-डंडा चलने लगा। घायलों में  रामविलास , राकेश , मनु , श्रवण , सविता देवी , मानिक चन्द  ,धनंजय , निर्मल , राजकिशोर, सुशीला देवी, बनारसी व मारूति शामिल हैं | थाने में दोनो पक्षों की तरफ से तहरीर दी गयी हैं । पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कर रही है।
Report- Radheyshyam Pathak




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *