योगी से अयोध्या को मिली सौगातें पर रामलला हुए निराश

yogi ram mandir

अयोध्या की पहचान रामलला यानि भगवान श्री राम से हैं| अभी चन्द रोज पहले अयोध्या आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पर सौगातो की बौछार कर दी पर रामलला को उनसे निराशा ही  हाथ लगी | जब योगी रामलला के दर्शन करने जाने वाले थे उसके पहले रामलला के मुख्य पुजारी सतेन्द्र दास ने कहा था कि योगी जी जब रामलला के दर्शन करने जायेंगे और उन्हें टेंट में देखेंगे तो उनका मन द्रवित हो जायेगा पर योगी के दर्शन करके आने के बाद भी जब योगी ने रामलला पर कुछ नहीं कहा तो सतेन्द्र दास ने कहा की योगी जी का मन द्रवित्त नहीं हुआ | सतेन्द्र दास की इस बात के कई मायने निकलते हैं | सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि क्या योगी ने अपनी हिन्दूवादी छबि से समझौता कर लिया हैं | योगी ने अयोध्या में रामलला को लेकर कुछ भी ऐसा नहीं कहा जिससे यह लगे की रामलला को टेंट से आज़ादी मिलेगी| योगी ने बस इतना ही कहा कि वह सहयोग करेंगे | तो क्या मुख्यमंत्री बनते ही योगी की भाषा मुख्यमंत्री की कुर्सी के हिसाब से बदल गयी हैं |  भाजपा के लिए राम मंदिर हमेशा से एक मुद्दा रहा है और इसी राम मंदिर के मुद्दे ने उनको सत्ता तक भी पहुचायां हैं तो क्या रामलला को टेंट से आज़ादी मिलेगी या भाजपा के लिए हमेशा यह एक मुद्दा ही रहेगा | अयोध्या के साधू संतो को उम्मीद थी कि योगी राम मंदिर का कोई समाधान जरूर निकालेंगे और अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बनेगा पर योगी के जाने के बाद जब Truth Today ने अयोध्या के साधू संतो से बात की तो उनका यही कहना था कि उन्हें तो अपने रामलला से प्यार है और वह रामलला को टेंट से आजाद होकर एक भव्य मंदिर में देखना चाहते थे पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी |क्योकि उनके आराध्य भगवान श्री राम को टेंट से आज़ादी नहीं मिल सकी |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *