अयोध्या के लिए योगी ने की सौगातो की बौछार , अयोध्या को मिली यह सौगाते
अयोध्या – अयोध्या आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पर सौगातो की बौछार कर दी | योगी ने सर्वप्रथम सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, श्री रामजन्म भूमि के दर्शन करने के पश्चात् पवित्र सरयू नदी में जल आचमन के साथ आरती की तथा राम की पैड़ी का निरीक्षण किया। योगी पर हनुमानढ़ी दर्शन को जाते वक्त दिगम्बर अखाड़ा के निकट भवनों से मुख्यमंत्री के फिलीट पर फूलों की वर्षा हुई | उसके बाद महन्त नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा भारत माता की जय, गऊ माता की जय,गंगा माता की जय की उद्घोष किया। योगी आदित्यनाथ ने कि सन्यास का पहला धर्म ही सेवाभाव करना है। दीनबन्धु चिकित्सालय इसका एक उदाहरण हैं | चेन्नई जैसी नेत्र चिकित्सा अयोध्या, गोरखपुर, बनारस व अन्य स्थानों पर हो सरकार इसके लिए सहयोग देगी | योगी ने अयोध्या को 350 की सौगात दी हैं | योगी के द्वारा अयोध्या को दी गयी सौगात इस तरह हैं –
loading…
– अयोध्या की सड़को हेतु 50 करोड़ की व्यवस्था की।
– राम की पैड़ी में अनवरत सरयू जल का प्रवाह रहे ऐसी व्यवस्था हेतु सिंचाई विभाग प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करें।
– रामकथा संग्रहालय में डिजिटल माध्यम से सम्पूर्ण रामकथा का प्रदर्शन होगा।
– लक्ष्मण किला व गुप्तारघाट सहित अन्य घाटो का विस्तार।
– पुराने बस स्टेशन पर पार्किंग व जन सुविधा केन्द्र का निर्माण होगा।
– अयोध्या धाम से जनकपुर धाम तक 2 लेन की सड़क भारत सरकार बनवा रही है।
– 5 कोसी, 14 कोसी व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का सुद्धढीकरण करायेगी प्रदेश सरकार।
– राम की पैड़ी का विस्तार व मरम्मत होगी।
– परमहंस जी महाराज के समाधि स्थल का सौन्द्रीयकरण कराया जायेगा।
– सरयू में गिर रहे नाले व नाली के पानी का ट्रीटमेन्ट प्लांट द्वारा संशोधित कर नहर के माध्यम से खेतो की सिंचाई में लिया जायेगा।
– अखण्ड रामलीला अयोध्या मे चलती रहेगी जहां रामलीला होती है। वहां प्रभु राम का वास होता है।
– सरयू की महाआरती व सरयू महोत्सव में सरकार सहयोग करेगी।
– राम की पैड़ी पर स्थित भवन एक तरह के होगें।
– ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि सरयू नदी का पानी एक धारा उन घाटों से होकर के बहे जिन्हें नदी की धारा छोड़ चुकी है।
– सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से प्रधान डाक घर में पासपोर्ट कार्यालय का मुख्यमंत्री द्वारा हुआ उद्घाटन।