युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या





beekapur murder of man

विसुही नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है | युवक का गला रेतकर  शरीर पर चाकुओं से कई वार किया गया था|  सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच जुट गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|  मामला है थाना कोतवाली बीकापुर का जहाँ मोहम्मदपुर निवासी 18 वर्षीय युवक का शव मंगारी गाँव के पास विसुही नदी किनारे एक बंद पडी फैक्ट्री के मैदान में मिला| युवक के शरीर पर चाकुओं से कई वार किया गया था और गला रेट कर निर्मम ह्त्या की गयी थी|




एक दिन पहले गोला बाजार से अपनी मोबाईल की दुकान बंद कर घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पंहुचा और दूसरे दिन उसका शव फैक्ट्री के मैदान में मिला| अब शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना के कारणों की जाँच में जुटी है| घटना का जल्द खुलासा करने के एस ओ जी और फोरेंसिक टीम को लगा दिया गया है|

Report- Drishtant Hem

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *