रिश्तेदार के घर आई युवती के साथ दुराचार
उत्तर प्रदेश के बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी मौसी के घर आई युवती संग शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि दुष्कर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मऊ के मुहम्मदाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती अपनी मौसी के घर पिछले कई महीनों से रहती थी। इस बीच मौसी के ही कथित जेठानी के पुत्र से युवती का नजदीकी संबंध हो गया।
इसका फायदा उठा कर युवक ने 25 जनवरी की आधी रात कमरे में घुस उससे जबरन दुष्कर्म किया। यही नहीं, घटना के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर किसी तरह युवती को शांत कर दिया। इस बीच पीड़िता अपने घर मऊ चली गई और घटना के बाबत जानकारी दी। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच करीब पांच दिन तक पंचायत हुई, लेकिन मामला नहीं बन सका। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी जांच के लिए सीओ श्रीराम ने पीड़िता का महिला पुलिस की मौजूदगी में बयान दर्ज कराया। युवती का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया।
Report- Radheyshyam Pathak