तुलसी जैसी पत्नी की चाहत है हर पति को- स्मृति ईरानी
भारत सरकार की कपडा मंत्री स्मृति ईरानी महिलाओ के कार्यक्रम स्नेह मिलन में शामिल होने पहुँची तो यह बड़ा बयान दे दिया । उन्होंने अपबे सीरियल सास भी कभी बहू थी का जिक्र करते हुए कहा कि इस सीरियल के बाद हर पति की चाहत तुलसी जैसी पत्नी पाने की है । लेकिन उन्होंने आगे जोड़ा कि शान्ति निकेतन तब बनता है जब पति अपनी पत्नी के सहयोग के लिए खड़ा रहता है । बहू परिवार की आदर्श बहू बन कर दिखाती है और उसे ससुराल में मायके जैसा प्यार मिलता है । तब घर बन जाता है शांतिनिकेतन । स्मृति ईरानी ने महिलाओं से अपील भी कि वे इस चुनाव में मतदान के दिन निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश के गधे के बयान पर कहा कि जो अपने पिता का सम्मान नहीं कर सकता है उससे क्या प्रधानमंत्री का सम्मान करने की उम्मीद की जा सकती है।उन्होंने यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर भी निशाना साधा कहा यूपी की हालत सबको पता है । यूपी के एक इलाके की लड़कियों ने स्कूल जाने तक से मना कर दिया है। ऐसा माहौल है उत्तर प्रदेश का ।
स्मृति के व्यवहार से नाराज हुए मीडिया कर्मी , पुलिस भी जुटी जांच में
स्मृति ईरानी के व्यवहार से नाराज मीडियाकर्मियों में खासी नाराजगी रही । कुछ मीडिया कर्मी कार्यक्रम के बीच ही उठकर चले गए । उधर पुलिस ने भी स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर जांच शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम की जानकारी पुलिस और प्रशाशन को नहीं दी गई थी । वाराणसी के रास-रंग बैंक्वेट हाल में स्मृति ईरानी के कार्यक्रम था । जिसकी प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी ।इसी को लेकर पुलिस जांच कर रही है ।
हुआ यह मामला
असल में मीडिया ने स्टेज के आगे अपना कैमरा लगा लिया था जिससे महिलाओ को दिखाई नहीं दे रहा था। स्मृति ईरानी ने मीडिया को वहा से हट जाने को कहा जिस पर महिलाये ताली बजाने लगी इस बात से नाराज मीडिया कर्मी हॉल से बाहर हो गए।