रायबरेली स्थित एनटीपीसी में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा
रायबरेली – जिले में स्थित एनटीपीसी की ऊंचाहार की इकाई में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे के बाद भीषण आग लग गई है. इस आग में कई लोग झुलस गए है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना स्थल से कई शव निकाले जा चुके हैं. हादसे में घायल लोगों की संख्या 40 से भी अधिक होने का अनुमान है. हादसे के बाद से ऊंचाहार सीएचसी और जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है.
अभी तक प्राप्त सूचना के मुताबित एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट में हादसा हुआ है. हादसे में घायल लोगों का इलाज एनटीपीसी अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही और घायलों को अन्य अस्पतालों में भर्ती करा जा रहा है. घटना के बाद से ही यूनिट को सील कर दिया गया है. अभी तक किसी के मरने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन सूत्रों की माने तो 4 शवों को निकाला जा चूका है.