चाचा ने फिर दी भतीजे को मात
चाचा शिवपाल ने एक बार फिर भतीजे अखिलेश को पटकनी दे दी है चाचा ने भतीजे के खेमे के माने जाने वाले अयोध्या से विधायक और वर्तमान सरकार में मंत्री तेज नारायण उर्फ पवन पांडे के साथ बाराबंकी के कद्दावर सपा नेता और मंत्री अरविंद सिंह गोप का टिकट काट दिया है। यही नहीं अब 2017 के विधानसभा चुनाव में यह चेहरे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे । बताया जाता है की चंद दिन पहले अखिलेश यादव ने जो सूची पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पिता मुलायम सिंह यादव को सौंपी थी उसमें इन दोनों सपा नेताओं के नाम थे ,, लेकिन नई सूची में बाराबंकी जनपद की राम नगर सीट से अरविंद सिंह गोप का टिकट काटते हुए बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट दिया गया है जबकि अयोध्या से विधायक तेज नारायण पांडे की जगह आशीष पांडे दीपू को प्रत्याशी बनाया गया है बता दें कि आशीष पांडे मुलायम सिंह यादव के करीबी जय शंकर पांडे के पुत्र है । जय शंकर पांडे इसके पहले समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में फैजाबाद जिला अध्यक्ष है जो तेज नारायण पांडे के मामा भी है। हालांकि अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पिता मुलायम सिंह यादव से इस बारे में बात करने की बात कही है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा की चाचा की चाल का अखिलेश कौन सा तोड़ निकालते हैं।