चाचा ने फिर दी भतीजे को मात

chacha beats bhatija

चाचा शिवपाल ने एक बार फिर भतीजे अखिलेश को पटकनी दे दी है चाचा ने भतीजे के खेमे के माने जाने वाले अयोध्या से विधायक और वर्तमान सरकार में मंत्री तेज नारायण उर्फ पवन पांडे के साथ बाराबंकी के कद्दावर सपा नेता और मंत्री अरविंद सिंह गोप का टिकट काट दिया है। यही नहीं अब 2017 के विधानसभा चुनाव में यह चेहरे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे । बताया जाता है की चंद दिन पहले अखिलेश यादव ने जो सूची पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पिता मुलायम सिंह यादव को सौंपी थी उसमें इन दोनों सपा नेताओं के नाम थे ,, लेकिन नई सूची में बाराबंकी जनपद की राम नगर सीट से अरविंद सिंह गोप का टिकट काटते हुए बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट दिया गया है जबकि अयोध्या से विधायक तेज नारायण पांडे की जगह आशीष पांडे दीपू को प्रत्याशी बनाया गया है बता दें कि आशीष पांडे मुलायम सिंह यादव के करीबी जय शंकर पांडे के पुत्र है । जय शंकर पांडे इसके पहले समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में फैजाबाद जिला अध्यक्ष है जो तेज नारायण पांडे के मामा भी है। हालांकि अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पिता मुलायम सिंह यादव से इस बारे में बात करने की बात कही है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा की चाचा की चाल का अखिलेश कौन सा तोड़ निकालते हैं।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *