सपा नेता आजमखान भी हुए दुखी
मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस तरह हटाए जाने से सपा जे वरिष्ठ नेता आजम खान भी दुखी हो गए है । क्योंकि आजम खान ने ही अखिलेश और मुलायम के बीच सुलह कराई थी । जिसके बाद अखिलेश और रामगोपाल का निलंबन वापस ले लिया गया था । इसके बाद आजम खान ने कहा था कि मुलायम सिंह ने उनसे सिर्फ इतना कहा था कि कभी तुम्हारी बात टाली है जो अब टालूंगा । लेकिन इस समझौते के 24 घंटे भी नहीं बीते कि उनकी जगह अखिलेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन बैठे और खुद मुलायम को ही पार्टी में हांशिये पर धकेल दिया गया ।लिहाज अब आजम खान दुखी है और पार्टी में बदलती परिस्थितयो से आहत भी ।