जान लीजिये सपना चौधरी के रेड में पकड़े जाने की हकीकत, आखिर क्या था मामला
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी 11 तारीख को फतेहाबाद के एक कार्यक्रम में पहुंची थी | जहाँ वो किसानो और जवानों के बारे में बोली थी और कार्यक्रम मे परफार्म भी किया था | उसी दौरान किसी के द्वारा यह फोटो खीची गयी और सोशल मीडिया पर यह प्रचार किया गया कि सपना चौधरी होटल में रेड में पकड़ी गयी तो कुछ लोग इससे और आगे बढ़ गए और पोस्ट किया कि सपना चौधरी बीजेपी नेता के साथ होटल में पकड़ी गयी | पर सच यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था किसी ने बस सपना चौधरी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया था और जो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे है वह उनकी सुरक्षा के लिए थे | जब विवाद बढ़ गया तो सपना चौधरी ने खुद इस खबर का खंडन करते हुए विडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने कहा कि दो चार फोटो अपलोड की जा रही है पूरे फेसबुक पर जब मैंने इसे देखा की किसी चीज को इतने गंदे तरीके से दिखाया जा रहा है जो फोटोग्राफ दिखाए जा रहे है जो की मेरे गुलाबी रंग के शूट में हैं वो फतेहाबाद के शो की है और वहा पर जो पुलिस थी वह मेरी सुरक्षा के लिए आई थी और पुलिस अधिकारी मुझसे मिलने के लिए आये थे इसके बाद फोटो खीचने वाले को लताड़ लगते हुए कहा कि किसी घनचक्कर किसी उल्लू के पट्ठे ने वो फोटो खिची है और इस तरह से गलत प्रचार किया हैं|