सपना चौधरी ने दी जूतियों से मारने की धमकी, जानिये वजह
बिग बॉस 11 अपने पहले हफ्ते से ही सुर्ख़ियों में आ गया है. अभी चंद दिन ही हुए है और शिल्पा शिंदे,विकास गुप्ता, सपना चौधरी का गुस्सा दिखने लगा है. पिछले चार दिनों से सपना चुपचाप थीं लेकिन अपनी चुप्पी तोड़ती हुई ज्योति कुमारी पर बरस गयी. बगीचे में अर्शी और सपना ज्योति को लेकर बात कर रही थीं. इसी बीच ज्योति आकर अर्शी को छेड़ने लगती हैं. इसी दौरान ज्योति सपना से भी कुछ ऐसा कहती हैं कि दोनों में विवाद शुरू हो जाता हैं. सपना ने ज्योति को समझाते हुए कहा कि लोगों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए.
जिसपर ज्योति ने सपना को कहा कि वह घर में रहने आई है न की किसी के बारे में पता करने. इसके बाद सपना ने ज्योति को अपना सेंस ऑफ ह्यूमर अपने पास रखने की नसीहत दे डाली. फिर क्या था दोनों के बीच इसी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. सपना ने एक कदम बढ़ते हुए ज्योति को बदतमीज तक कह डाला और उनके मां-बाप की परवरिश पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया.
घरवालों का नाम आते ही ज्योति अपना आपा खो बैठी और दोनों के बीच तीखी बहस हुई. सपना ने अपने हरियाणवी अंदाज में ज्योति को फटकार लगाती दिखाई पड़ी . सपना ने ज्योति को साइको कहते हुए इलाज कराने की नसीहत दे डाली. जब बिग बॉस के पहले हफ्ते का यह हाल है तो आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है. वैसे अगर इतिहास पर नजर डाली जाये तो इसके हर सीजन का विवादों से नाता रहा है.