अब लोगो के सर से छत भी छीन लेगा नगर पालिका !





faizabad nagar nigam sivar line broken the houses

अयोध्या- इन्सान को रहने के लिए मूलभूत जरूरतों में जो तीन चीजे आती है वो है रोटी , कपडा और मकान  पर नगर पालिका द्वारा कुछ ऐसा किया जा रहा है जिससे शायद लोगों के पास मकान ही न रहे | आइये हम बताए है कैसे रामनगरी अयोध्या सीवर लाइन निर्माण कार्य अब समस्या का सबब बन गयी है। जलनिगम द्वारा की जा रही घोर लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। लंबे समय से अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर पाइप डालने का काम जारी है इसी बीच विद्याकुंड से कनीगंज जाने वाले मार्ग पर भी सीवर पाइप डालने के लिए गड्ढ़ों की खुदाई की जा रही है। विद्याकुंड से कनीगंज, बरहटा होते हुये रेलवे लाइन के नीचे से सीवेज पाइप रामघाट तक डाली जानी है। वहीं विद्याकुंड से कनीगंज में जहाँ तक सीवर पाइपें डाली जा रही हैं, आस-पास के घरों में दरारें पड़ती जा रही हैं, जिसको लेकर जनता में आक्रोश बढ़ गया और विरोध करने पर फिलहाल काम रोक दिया गया है।




स्थानीय निवासी पूर्व सभासद विनय जायसवाल कहते हैं कि जलनिगम द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है, दरारें पड़ने की शिकायत परियोजना प्रबंधक से की गयी तो संबंधित ठेकेदार द्वारा फिलहाल 8 फरवरी से काम रोक दिया गया है। ठेकेदार का कहना है कि अब साइड में लगने वाला पटरा और गहराई तक लगाया जायेगा जिससे घरों में दरारें नही पड़ेंगी। हालांकि लोगों की शिकायत के बावजूद अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचा है। स्थानीय निवासी पंडित कौशल्यानंद वर्धन, ओमप्रकाश, राकेश साहू, अवध बिहारी, चन्द्रमोहन, देवकुमार मिश्र आदि ने सीवर लाइन निर्माण कार्य पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुये कार्यवाही की मांग की है।  अब प्रश्न यह उठता है कि ठेकेदार द्वारा इसके पूर्व ही पटरा गहराई तक क्यों नहीं लगाया गया जिससे घरों में दरारें न पड़ती। बड़ी-बड़ी मशीनों से सड़क पर गड्ढ़े किये जा रहे हैं  जिसके परिणामतः सड़क से  सटे  मकान प्रभावित हो रहे हैं। तो सवाल यह भी उठता है की क्या जल निगम अब लोगो के सर से छत भी छीन लेगा !

Report- Nitin Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *