अयोध्या के साधू – संतो की रंगभरी होली
उत्तर प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव के चलते हर किसी पर सियासत का रंग चढा हो लेकिन धीरे-धीरे फागुनी बयार भी लोगो की दहलीज पर दस्तक दे चुकी है और रंगों के महापर्व होली का अहसास इन दिनों आपको अयोध्या में देखने को मिलेगा | जहां रंगभरी एकादशी के मौके पर अयोध्या के नागा साधुओ के साथ संतो ने देवी-देवताओ के साथ दर्शनार्थियो से होली खेलकर होली की शुरुआत कर दी और अब यह महोत्सव होली के दिन तक चलेगा | कहते है देवी -देवताओ की रंग भरी एकादशी के साथ ही अयोध्या से रंगो के त्यौहार का शुभारम्भ होता है। रंगभरी एकादशी के मौके पर संतो ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी परिसर में हनुमंत लला के साथ होली खेली जिसके बाद हनुमानगढ़ी के प्रतीक चिह्न के साथ संतो का हुजूम सडको पर निकल कर अयोध्या के मंदिर -मंदिर और नागरिक और दर्शनार्थियो के साथ होली खेली और अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा की| इस मौके पर अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में हनुमान गाढ़ी के प्रतीक चिह्न की विधिवत पूजा की गयी और मंदिर में भगवान राम और माता सीता के विग्रहो के साथ संतो ने जमकर होली खेली और होली गीतों पर थिरकने के साथ करतब दिखाए | साल में यही वह ख़ास मौक़ा होता है जब साधू-संतो की टोली हनुमान गढ़ी के पवित्र निशान के साथ सड़को पर अबीर गुलाल उड़ाती है।|
आमतौर पर गृहस्थ जीवन और समाज से विरक्त रहने वाले इन संतो ने अपनी परम्परा को निभाते हुए जमकर होली के उल्लास में रंगों का यह पर्व मनाया और मनाए भी क्यों ना देवी देवताओ के साथ होली खेलने का मौक़ा कौन छोड़ना चाहेगा। वही इस उत्साह में स्थानीय लोग और अयोध्या आने वाले श्रद्धालु भी शमिल रहे और रंगभरी एकादशी के दिन से ही रामनगरी अयोध्या में होली की शुरुआत हो गयी|
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=urUISum-gWU[/embedyt]