कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने किया छात्राओं को सम्मानित




nirmal khatri

 

बस्ती। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद निर्मल खत्री  आज बस्ती में एक विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए . जहाँ उन्होंने समाज और विद्यार्थियो को लेकर महत्वपूर्ण  बाते कही |  शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी जरूरतों के लिये केवल सरकारों पर निर्भर रहना उचित नही है। इसकी बेहतरी के लिये निजी क्षेत्र का योगदान अहम है। निःसंदेह दोनो क्षेत्र में निजी संस्थायें बढ़चढ कर देश के विकास में अपना योगदान द रही हैं। यह बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद निर्मल खत्री ने अपने भाषण में कहीं। वे बेलाड़ी स्थित डा. आरजीएस पब्लिक कानवेन्ट इण्टर कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह में  बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि निजी क्षेत्र के योगदान से ही पुरानी शिक्षा पद्धति की कमियां दूर हो पायी हैं। 

 

girls dancing

 

इससे पहले उन्होने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। बाद में छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शमां बांधा। देश भक्ति गीत, डांडिया नृत्य, एकांकी, एकल नृत्य, एकल गायन, प्रहसन, काव्यावली सहित अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति  के जरिये छात्र छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। मुख्य अतिथि के द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में अच्छा नम्बर लाने वाली छात्राओं के साथ ही खेलकूद में वि़द्यालय का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने इन प्रतिभाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होने शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई विभूतियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।




कालेज के प्रबंधक एवं पूर्व सैनिक डा. आरजी सिंह ने अतिथियों, अभिभावकों और क्षेत्रीय जनों के प्रति हार्दिक आभार जताया। उन्होने पढ़ाई लिखाई तथा अपने अभिनय के जरिये सभी को आकर्षित करने वाले छात्र छात्राओं को आर्शीवाद देते हुये कहा कि वे क्षेत्र को एक बेहतर कालेज देने की दिशा में लगातार प्रयत्न कर रहे हैं। सभी के सहयोग तथा अध्यापक अध्यापिकाओं के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है कि कालेज के अनेक छात्र छात्राओं ने अपनी योग्यता के दम पर कालेज को उत्कृष्टता में सबसे आगे पहुंचा दिया है। उन्होने क्षेत्रीयजनों को भरोसा दिलाया कि कालेज को शैक्षिक गुणवत्ता तथा पाठयेत्तर क्रिया कलापों में कभी पीछे नही होने देंगे।




कार्यक्रम का संचालन डा. रामकृष्ण लाल जगमग तथा अर्पणा सोनी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह, अम्बिका सिंह, राम मिलन चतुर्वेदी, छोटेलाल तिवारी, प्रेमशंकर द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ला, जगनरायन आर्या, वीरेन्द्र पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, विपिन राय, विनोद कुमार उपाध्याय, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, राम कोमल सिंह, गायत्री गुप्ता, विजय बहादुर मिश्रा, राम जियावन, अर्चना सिंह, बॉबी सिंह, अंजली गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *