अरविन्द सेन ने पकडे दो जालसाज मंत्री

ghazipur police
गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के रौजा तिराहे के पास पुलिस पिकेट पर गाजीपुर पुलिस ने लाल बत्‍ती लगी फारचूनर गाड़ी के साथ जब एक काफिले को रोका तो बताया गया कि यह काफिला पंजाब के दो मंत्रियो का है । लेकिन जब पुलिस ने जानकारी की तो पता लगा कि यह तो जालसाज है जो फर्जी मंत्री बनकर घूम रहे है लिहाजा फ़ौरन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
    दरअसल जब आचार संहिता लगे होने पर कोतवाली थाना क्षेत्र के रौजा तिराहे पर जगमग करती लाल बत्ती वाली लग्जरी फारचूनर पुलिस के सामने आयी, पहले तो पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इसमें पीछे बैठे दोनों फर्जी मंत्री पुलिस पर रौब गाँठकर बोले हम पंजाब के मंत्री हैं और बिहार से लौट रहे हैं, रास्ता छोड़ो, लेकिन गाजीपुर पुलिस टीम ने लाल बत्ती पर एतराज जताते हुए जब आई कार्ड मांगा तो फिर फर्जी मंत्री जी लोग अपनी असलियत पर आ गये और कहने लगे कि हम लोग पटना साहब से लौट रहे थे, बस लाल बत्ती इसलिए लगा ली कि कोई रोके नहीं। इसपर कोतवाली पुलिस इन सभी को कोतवाली लाई जंहा पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने इन दोनों कथित मंत्रियों सहित चार लोगों से पूछताछ की तो इनका फर्जीवाड़ा सांमने या गया ।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर अरविंद सेन ने भी फर्जी मंत्रियों से पूछताछ की उनके कार्ड वगैरह भी चेक किया। एसपी गाजीपुर  अरविन्द सेन ने बताया कि पुलिस के रोकने पर लाल बत्ती लगी गाड़ी तो रुक गयी लेकिन कार सवार दो लोग अपने को पंजाब राज्‍य का मंत्री बताते हुए पुलिस पर रौब ग़ालिब करने लगे। ये लोग पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं और ये लोग बिहार बार्डर से यूपी में दाखिल हुए।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *