बसपा विधायक की दबंगई
बिजनौर के चर्चित बाहुबली विधायक मुहम्मद ग़ाज़ी के क़स्बे शेरकोट में राजनीतिक दलों के पोस्टर झण्डे उतारने तहसीलदार पहुँचे तो मुश्किल में फंस गए । बसपा विधायक गाज़ी भी दनदनाते हुए वहां पहुँच गए,,और अपने समर्थकों के सामने उन्होंने तहसीलदार को जमकर फटकारा । आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशाशन सभी राजनीतिक पार्टी और उनके नेताओ के होर्डिंग , वैनर , पोस्टर हटा रहा है लेकिन यह काम बसपा विधायक को नागवार गुजरा गया । बसपा से ताल्लुक़ रखने वाले ये वही विधायक साहब हैं जिन्होंने अभी हाल ही में यूपी के डीजीपी को अपना बताकर एक एसओ को फोन पर जमकर गालिया दी थी उनका यह कारनामा सुर्खियो में भी रहा था । उससे पहले जनाब घोड़े पर सवार होकर आदमखोर बाघिन को मारने निकले थे।और आज एक तहसीलदार को जेल भिजवाने की धमकी खुले आम दे रहे है ।