कस्तूरबा विद्यालय में नाश्ता करना पड़ा महंगा, छात्राएं पहुंची अस्पताल

बलिया के सिकंदरपुर स्थित  कस्तूरबा विद्यालय में  छात्राओं को नाश्ता करना महंगा पड़ गया और उन्हें अस्पताल जाना पड़ गया. छात्राएं सुबह नाश्ता कर रही थी . नाश्ते में सूजी का हलवा, दूध और केला था. नाश्ता करने के बाद एक दर्जन के आसपास छात्राएं बीमार पड़ गयी जिसके बाद उन्हें  विद्यालय के कर्मचारियों ने खेजुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. मामले  की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों में खलबली  मच गयी और  एसडीएम सिकंदरपुर अस्पताल पहुंच गए.

food poisioning kasturaba school
प्राथमिक उपचार के बाद पांच छात्राओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मामला फ़ूड प्वाइजनिंगसे जुड़ा है. बीमार छात्राओं में बिच्छीबोझ, अंशु कुमारी , ब्यूटी कुमारी , सिद्घि आदि शामिल है. सभी छात्राएं खतरे से बाहर है.
इस घटना के बाद सवाल खड़ा होता है क्या कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को खाना देने के पहले कोई खाने की क्वालिटी चेक करे इसकी व्यस्था नहीं है और क्या इस तरह के मामलों में किसी को दोषी बनाया नहीं जाना चाहिए .
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *