पत्नी ने पति के लिए रखा तीज का व्रत पर उजड़ गया उसका सुहाग
तीज का व्रत रखा तो पति की लंबी उम्र के लिया जाता है लेकिन एक अजब घटना सामने आई है जहाँ एक तरफ पत्नी ने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखा था तो वही दूसरी तरफ पति की मौत हो गयी. मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है जहाँ के पिण्डहरा गांव में गुरुवार को कोटेदार के यहाँ काम करने वाले नौकर की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पत्नी मीना देवी अपने पति के लिए मायके में तीज का निर्जल व्रत रखी थी. जब उसे इसके बारे में पता चला तो उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गयी. अपने आपकोई किसी तरह सँभालते हुए वह पति के पास पहुंची .
अखण्ड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखने वाली मीना को क्या पता था कि उसका सुहाग उजड़ जायेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आपको बता दे कि मृतक सुभाषित खरवार पिण्डहरा में कोटेदार रमेश शुक्ला के यहां 10 वर्षों से काम करता था. अपनी दिनचर्या की तरह वह उस दिन भी खाना खाकर घर के दरवाजे पर सोया था . लेकिन किसी ने रात में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इस पूरे मामले में सबसे चौकाने वाली बात जो सामने आ रही है वह यह कि जहाँ पर हत्या हुई वही पर कोटेदार सो रहा था लेकिन उसको इसकी भनक भी नहीं लगी. सुबह के समय जब नौकरानी आई और उसने दरवाजे पर खून और लाश देखा तब कोटेदार को इसका पता चला. जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गयी. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को दी. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह समेत डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जाँच के बाद सच सामने आएगा. उधर दूसरी तरफ मृतक की पत्नी का बुरा हाल है उसको विश्वास नहीं हो रहा है कि अब उसका सुहाग दुनिया में नहीं है .
Report- Radheyshyam Pathak