सतीश चन्द्र कॉलेज में जमकर बवाल , छात्रों और शिक्षकों में जमकर मारपीट
बलिया- सतीश चन्द्र कालेज में छात्रों व प्राध्यापकों के जमकर मारपीट हुई| नौबत यहाँ तक आ गयी की अतिरिक्त मुख्य अनुशास्ता डॉ. मान सिंह की शर्ट फाड़ दी गयी इसमें कुछ छात्रों को भी चोटें आयी है । पुलिस ने डॉ. मान सिंह की तहरीर पर पांच नामजद के साथ ही अन्य छात्रों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी तरफ छात्रनेताओं ने कालेज गेट पर प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया की एमए में फर्जी प्रवेश किया जा रहा है और अधिक पैसा वसूल किया जा रहा है वही डॉ. मान सिंह एवं अन्य प्राध्यापकों पर छात्रों के साथ हाथापाई का भी आरोप लगाया। आक्रोशित छात्र छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय दीपक के नेतृत्व पर छात्र धरना पर बैठ गये। प्राचार्य ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी।
पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया तथा कुछ छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर कोतवाली भेज दिया। पूरे मामले पर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित कुमार चौबे ने कहा कि कालेज प्रशासन तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहा है | जो की निंदनीय है। उन्होंने बताया की कुछ छात्र अपनी समस्या को लेकर प्राचार्य से बात करने के लिए कालेज के अंदर प्रवेश करना चाहते थे लेकिन अनुशासक मंडल द्वारा उन्हें रोका गया और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया गया। पंकज राय ने आरोप लगाया की जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो उन्हें दौड़ाकर पीटा गया। जब इसपर कुछ छात्रों ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी कालेज परिसर में नहीं घुसने दिया गया। इस घटना पर छात्रनेताओं एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है । छात्रनेता विवेक सिंह ने कहा कि कालेज प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या की है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा की अगर प्राचार्य नहीं सुधरेंगे तो तो इसके लिए आंदोलन करेंगे।
Report- Radheyshyam Pathak