बलिया में हुआ इतने किसानों का कर्ज माफ़ बाकी को करना होगा यह काम

LOAN MAFI UTTAR PRADESH

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किये जा रहे किसानो के कर्ज माफ़ी के तहत   37244 किसानों का कर्ज माफ़ी का  डाटा तहसील के एसडीएम व तहसीलदार को सत्यापन के लिए दे दिया गया है। यह डाटा उन्हों किसानो का है जिन्होंने  आधार बैंक खाते में लिंक किया है। ऋण माफ़ी के प्रथम चरण में इन्ही किसानों का ऋण माफ होगा बाकि किसानो का कर्ज माफ़ इसके बाद होगा । बाकि किसानो के कर्ज माफ़ी के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने अन्य किसानों  को भी  शीघ्र ही अपना आधार कार्ड को बैंक में  लिंक करवाने को कहा|साथ ही जिन किसानो का आधार कार्ड नहीं बना है उसके लिए कैम्प लगाया जायेगा जहाँ वह अपना आधार कार्ड बनवा सकते है |  जिलाधिकारी ने साफ़ किया कि बिना आधार कार्ड लिंक कराये किसानो की  ऋण माफी संभव नही होगी । इसी सम्बंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ संतोष कुमार ने किसान ऋण मोचक योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने समस्त एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया कि तत्काल फीडेड डाटा का बिन्दुवार सत्यापन कर शीघ्र रिपोर्ट दें। अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, सभी एसडीएम तहसीलदार, कृषि अधिकारी जेपी यादव आदि मौजूद रहे।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *