बलिया में विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार ,94 पासपोर्ट बरामद

ballia fake job arrest

बलिया के उभांव पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने में अभियुक्त अशोक कुमार सिंह उर्फ कौशल सिंह  को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने उसके कथित कार्यालय से 94 पासपोर्ट, 22800/ रुपये नकद, रुपयों के लेनदेन की डायरी, मोहर, स्टैम्प पैड व विजिटिंग कार्ड इत्यादि बरामद किया। इस घोखाधड़ी में लगभग 50 लाख रुपये का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार नगर में निकट कृषि मण्डी के पास न्यू गल्फ स्टार टेस्ट एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर कायम कर भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी निवासी कौशल सिंह पुत्र रामप्रवेश सिंह अनाधिकृत तरीके से कार्यालय खोलकर चला रहा था। वहीं से विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनका शोषण किया करता था।




इतना ही नही किसी बेरोजगार युवक से सही तरीके से बातचीत तक नहीं करता था, बल्कि उल्टे रुपयों की मांग किया करता था। इसकी हरकत से कई जिलों के बेराजगार परेशान हो गये थे। शिकायतों पर पुलिस भी परेशान थी, क्योंकि कार्यालय अक्सर बन्द रहता था। अनेक युवकों को फर्जी बीजा दे रखा था, जो इंटरनेट  पर शो तक नही कर रहा था। युवकों द्वारा काम न होने पर रुपये की मांग करने पर वह सही तरीके से बात तक नही करता था। फोन तक काट देता था। सामने मिलने पर बेरोजगार युवकों को गालियां व धमकी से भी नवाजता था। इस कारोबार में गिरफ्तार युवक कौशल सिंह के अलावे अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस को इस बावत मऊ जनपद के थाना हलधरपुर बिलौझा निवासी आरिफ अली अंसारी पुत्र अहमद अली ने तहरीर देकर गिरफ्तार युवक व अन्य लोगों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 406, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *