विवाद ऐसा की मासूम को गवानी पड़ी अपनी जान
बलिया – हर किसी के घर में कभी न कभी कोई विवाद होता हैं पर यहाँ विवाद कुछ ऐसा बढ़ा गया कि मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी | देवर में और भाभी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद देवर ने भाभी से उनकी मसूम बेटी को छीन कर जमीन पर फेंक दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी | मामला बलिया के रेवती हैं | यहाँ शाम को सागर नशे की हालत में घर पहुंचा | घर पहुचने के बाद उसका अपनी भाभी ममता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया | देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सागर ने अपनी भाभी के हाथों से उनकी मासूम बेटी को छीन कर उसे जमीं पर फेंक दिया | जमीन पर फेकने से मासूम गरिमा की जान चली गयी |
घर वालों ने मामले को दबा दिया और मासूम को जमीन में दफ्न कर दिया | पर घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई ,पुलिस ने गाड़ें गए शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं| पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही शव को गाड़े गये स्थान से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया | जब हमने इस मामले में थानाध्यक्ष शशी मौली पाण्डेय से बात कि तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं| इस विवाद में ममता और सागर को चोटें आई हैं | घटना को लेकर अभी कोई तहरीर नही मिली है पुलिस पूरे मामले घटना की तफ्तीश कर रही है|
घर वालों ने मामले को दबा दिया और मासूम को जमीन में दफ्न कर दिया | पर घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई ,पुलिस ने गाड़ें गए शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं| पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही शव को गाड़े गये स्थान से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया | जब हमने इस मामले में थानाध्यक्ष शशी मौली पाण्डेय से बात कि तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं| इस विवाद में ममता और सागर को चोटें आई हैं | घटना को लेकर अभी कोई तहरीर नही मिली है पुलिस पूरे मामले घटना की तफ्तीश कर रही है|
Report- Radheyshyam Pathak