महिला को अलमारी खोलना पड़ा महंगा हो गई मौत जानिए कैसे
बलिया जिले में दो महिलाओं के लिए सांप काल बन गए | जिले के अलग-अलग स्थानों पर सांप के काटने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। बलिया के सहतवार थाना के ग्राम सभा दुधैला खुर्द की कमलावती देवी को झोपड़ी में सोना महंगा पड़ गया | रात में खाना खाने के बाद कमलावती झोपड़ी में सोने चली गयी पर उसे यह नहीं पता था कि उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है | कमलावती को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। कमलावती के चार लड़के एक लड़की है। दूसरी घटना बलिया के ही बिल्थरारोड के थाना उभांव की है यहाँ शबाना को अलमारी खोलना महंगा पड़ गया | उसे क्या पता था की अलमारी में उसकी मौत बैठी है| शबाना ने जैसे ही अलमारी खोली वहां बैठे सांप ने डस लिया | परिवार वालों ने उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया लेकिन उसकी जान न बचायी जी सकी और इलाज के दौरान शबाना की मौत हो गई। तो हमारी आपको सलाह है की बारिश के मौसम में सावधान रहे क्योकि इस समय सांप अपनी बिलों में से बाहर निकलते है | कोई भी चीज खुली हुई न छोड़ें और सावधानी बनाये रखें |
Report- Radheyshyam Pathak