चोरों का मूर्ति प्रेम फिर लूटी गई अष्टधातु की कृष्ण राधा की मूर्ति
उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद जिले में रामजानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्टित भगवान् पर ही संकट आ गया है । वर्ष 2012 में मंदिर से लूट के बाद बरामद हुई कृष्ण राधा की अष्टधातु की मूर्तियों को एक बार फिर गुरूवार की देर रात्रि हथियारों के दम पर 5 बदमाशों ने पहले पुजारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाया उसके बाद मंदिर से मूर्तियां लूट कर चलते बने ।
इस बार लुटेरे कृष्ण राधा के साथ मंदिर में रखी 4 अन्य पीतल की मूर्तियों को भी लूट ले गए ।गौरतलब है कि इसके पहले भी हुई लूट में मूर्तियां तो रेलवे ट्रैक के पास एक झोले में पुलिस को मिल गई थी लेकिन लुटेरे पकडे नहीं गए थे । इसके बाद इन मूर्तियों की पुनः मंदिर में प्राण प्रतिस्ठा की गई थी लेकिन दुबारा फिर से मूर्तियां चोरी होने से लोगो में आक्रोश है । ग्राम प्रधान ने 48 घंटे में मूर्तियां बरामद न होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का अल्टीमेटम दिया है । वंही पुलिस इस मामले को पुरानी लूट से जोड़ कर तफ्तीश में जुट गई है ।