बीच सड़क पर किशोरी के साथ हुआ कुछ ऐसा
बलिया।बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के समीप शनिवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों नें संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी पर चाकुओं से हमला कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।उसकी चीख- पुकार सुनकर आस- पास के लोग दौङ पङे, जिन्हे देखकर हमलावर फरार हो गये।दिन दहाङे किशोरी पर हुए कातिलाना हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
क्षेत्र के छाता सेमरी गांव निवासी रानी (काल्पनिक नाम ) (17) पुत्री स्व.धनजी दोपहर में अपने चाचा के लिए खेत में खाना देने जा रही थी, इसी बीच मिश्रौली गांव के समीप पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। किशोरी अपनी आबरू और जान के डर से तेजी से रास्ते की ओर बढने लगी। इसी बीच बदमाशों ने बाइक से उतरकर घेर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। किशोरी के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। किशोरी के शरीर पर चाकू के दर्जनों घाव लगने से वह घायल हो गई। शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गये। घायल किशोरी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दिन- दहाङे हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Report- Radheyshyam Pathak