रामगोपाल यादव सपा से बाहर हुए
सपा में मचे घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को सपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है । उन्हें 6 साल जे लिए पार्टी के सभी पदों से हटा ही नहीं दिया गया है बल्कि उन्हें बाहर भी कर दिया गया है । उन्हें अनुशाशनहीनता का दोषी बताया गया है । मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने बिना मुझसे पूंछे राष्ट्रीय अधिवेशन बुला लिया । रामगोपाल ने सीधे मुझपर हमला किया है । उन्होंने कहा अभी तो 6 साल के लिए हटाया है देखूंगा और क्या कड़ी सजा दी जा सकती है ।