ख़त्म हुई समाजवादी कलह, चाचा शिवपाल ने अध्यक्ष बनने पर अखिलेश को दी बधाई
आगरा में हो रहे समाजवादी पार्टी के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन से अखिलेश यादव के लिए जहाँ अच्छी खबर आई और उनको पार्टी के अध्यक्ष बना दिया गया. उनके अध्यक्ष बनते ही उनको एक और अच्छी खबर मिली वह थी उनके चाचा शिवपाल की तरफ से, जिन्होंने उन्हें अध्यक्ष बनने की बधाई दी. अखिलेश यादव लखनऊ में पिता मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आगरा पहुंचे थे.
शिवपाल के इस रुख के बाद माना जा रहा है कि समाजवादी कुनबे में लगभग साल भर से चली आ रही रार अब ख़त्म हो गयी है. जैसा की आप सभी जानते है कि अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच लम्बे समय से तनातनी चल रही थी. आगरा में हुए समाजवादी पार्टी के इस अधिवेशन में न तो पिता मुलायम सिंह यादव गए थे और न ही चाचा शिवपाल लेकिन उनका आशीर्वाद अखिलेश के साथ ही था. इसेक पहले मुलायम सिंह यादव ने नई पार्टी बनाने से इंकार कर दिया था जिसके बाद ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि सब कुछ सही हो गया है. सूत्रों की माने तो शिवपाल सिंह यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है.